गौ तस्करों ने की सिपाही की हत्या.
२७ सितंबर को पशु तस्करों द्वारा परसा खेड़ा चौकी पर तैनात सिपाही संजीव की हत्या का खुलासा आईजी ध्रुव कांत ठाकुर ने प्रेस वार्ता मे बताया !
सिपाही की हत्या में तौफीक,परवेज़,शावेज उर्फ वकील को गिरफ्तार किया गया है ! चार और अभियुक्तों शहजाद, पुरषोत्तम शर्मा , मनोज शर्मा , फरीद की तलाश जारी है ! मनोज शर्मा होमगार्ड में कंपनी कमांडर के पद पर तैनात है और एक टीवी चैनल को भी काम करता था । पकड़े गए लोगों ने बताया कि वो पशु तस्करी करते हैं ! घटना वाले दिन वो पिकअप मे गौवंशीय पशु लेकर रामपुर जा रहे थे कि परसाखेड़ा चौकी के पास पुलिस ने रोका ! हम नहीं रुके तो पुलिस ने हमारा पीछा करना शुरु किया ! टोल प्लाजा पर गाड़ी रुकी तो सेंट्रो कार से उतरकर दरोगा और सिपाही हमको पकड़ने उतरे तो सिपाही ने पिकअप का शीशा खोल ने को कहा तो हमने लोहे की रोड से सिपाही के सिर प्रहार किया और हम लोग भाग गए।अभियुक्तों ने बताया कि मनोज शर्मा होमगार्ड कम्पनी कमांडर है ! २५००रुपए में पशु से लदी गाड़ी पार करवाता है ! इसमें उसका भाई पुरषोत्तम शर्मा भी गाड़ी पार करवाता है।और एक साथी फरीद बरेली से रामपुर तक गाड़ी पार करवाता है । पुलिस पार्टी में इंस्पेक्टर के के वर्मा , दरोगा अब्बास हैदर , जावेद खान,गिरीश जोशी रहे ! एसएसपी ने टीम को २५००० के ईनाम की घोषणा की है !