गठबंधन पर 11 लाख वोट है, 7 लाख पर हम लड़ेंगे , 7 लाख में सारे प्रतियाशी लड़ेंगे !
25 लोकसभा से समाजवादी पार्टि ने भगवत सरन को दिया टिकट ! भगवत सरन ने कहा जंग लड़ी जाएगी ! हौसले के साथ हमारे गठबंधन के पास 11 लाख वोट है, सात लाख में सारे प्रत्याशी लड़ेंगे, सात लाख में गठबंधन लड़ेगा ! पहले नवाबगंज विधानसभा विकास में सबसे पीछे थीं ! आज देखिए नवाब गंज विधानसभा में सबसे ज्यादा विकास हुआ है !
मेरी प्राथमिकता रहेगी बेटे बेटियां अच्छी तरह से पढ़ कर आगे बड़े ,आवाम को जिन चीजों की आवश्यकता है उनको पूरा किया जाए ! 4 ओवर ब्रिज हमने बनवाये है ! एक बन गया, दूसरा बन गया और लाल फाटक , आई वी आर आई का पुल बन रहा है ! यह सब हमने सरकार में पास हुए थे। अब सरकार हमारी बनेगी !