गश्त के दौरान पेड़ से टकराई गाड़ी, दरोगा की मौत , सिपाही और होमगार्ड घायल !
यूपी के बरेली में रात्रि गश्त के दौरान निकली पुलिसकर्मियों के ट्रक को बचाने के चक्कर में पेड़ से जा टकराई जिसमें एक दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो होमगार्ड और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया !
घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं दरोगा की मौत से पुलिस महकमे में गम का माहौल है। आंवला थाने में तैनात एसआई श्रीकांत रात में थाने की जीप से गश्त पर निकले थे। जीप में उनके साथ चालक सुखेन्द्र और दो होमगार्ड धर्मपाल और विजयपाल भी सवार थे। सुबह तड़के गश्त से लौटते समय भमोरा रोड पर होली फैमली स्कूल के पास सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ गया जिसको बचाने के चक्कर मे जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसके कारण जीप में सवार सभी पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर दरोगा श्रीकांत को मृत घोषित कर दिया गया जबकि चालक और दोनों होमगार्ड का इलाज किया जा रहा है। दरोगा श्रीकांत की आठ दिन पहले ही आंवला थाने में पोस्टिंग हुई थी। दरोगा की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। वही घायल पुलिसकर्मियों का हाल चाल जानने के लिए एसएसपी मुनिराज अस्पताल पहुचे। उन्होंने बताया कि हादसे में दरोगा की मौत हो गई है उनके घर वालों को सूचित कर दिया गया है। घायल सभी पुलिसकर्मियों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। सभी घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दरोगा की दुर्घटना में हुई मौत से पुलिस विभाग ने एक होनहार दरोगा को खो दिया है। गौरतलब है कि दरोगा श्रीकांत दिल्ली पुलिस में सिपाही था और यूपी में हुई सब इंस्पेक्टर की भर्ती के दौरान शामिल हुए थे। श्री कांत 2015-16 बेंच के थे और जिला मुज्जफरनगर के गांव पीनना थाना नगर कोतवाली निवासी थे। उनकी मौत की खबर लगते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। दरोगा अपने पीछे अपनी पत्नी , दो मासूम बच्चे, माता पिता को छोड़ गए।