गरीबी की चिन्ता में लगाई फांसी ,मौत, अप्रैल में होनी थी बेटी की शादी !
थाना आवला के गांव मनोना निवासी टेकचंद 40 वर्षीय पुत्र नोनी राम ने गांव के पास आम के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी !
मृतक टेकचंद के भाई एवरन ने बताया गरीबी के कारण टेकचंद टेन्शन में रहता था ! एक ई रिक्शा ख़रीदा था वह भी ख़राब हो गया ! इसलिए घर से चला गया ! दूसरे दिन गांव के पास बाग़ में आम के पेड़ से लटका मिला !टेकचंद पर तीन बच्चे हे एक लड़का दो लड़की , अप्रैल में बड़ी बेटी की शादी करना थी इसलिए टेकचंद टेंशन में रहता था बेटी की शादी करने को परेशान था !