शौच को जा रही छठी क्लास की छात्रा का दिनदहाड़े गैंगरेप
बरेली के भुता में शौच को जा रही छठी क्लास की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण करके दो बदमाशों ने गैंगरेप किया। जैसे-तैसे घर पहुंची बेटी की हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गये। परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी गांव के चौकीदार का भतीजा है। घटना के बाद से गांव में तनाव है।
भुता के एक गांव की किशोरी पड़ोस के कक्षा छह की छात्रा है। रविवार को छात्रा शौच के लिये खेत पर जा रही थी। आरोप है कि छात्रा गांव के तालाब के पास पहुंची कि वीरपाल साथी हसन के साथ पीछे से पहुंच गया। दोनों ने छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर खेत में ले गए और दुराचार किया। रेप के बाद बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची। परिजन थाने पहुंचे तो काफी आनाकानी के बाद पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी तक मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने गैंगरेप की धाराएं बढ़ाईं और आरोपी गिरफ्तार कर लिए। खुले में शौच जाने वाली बहु बेटियां अक्सर छेड़खानी और रेप का शिकार होती है इसलिए जरूरी है कि घर मे शौचालय जरूर बनवाये ताकि बहु बेटियों की इज़्ज़त बच सके।