गंगाराम कश्यप पुत्र श्री पूरन लाल ने सरकारी जमीन को लेकर दिया नगर आयुक्त को ज्ञापन !
ग्राम सूखा छावनी तहसील सदर जिला बरेली में नगर निगम की कई बीघा जमीन शहर के बड़े भूमाफिया अनिल कुमार अग्रवाल पुत्र श्रवण कुमार अग्रवाल ने पूर्व महापौर के साथ-साथ कर उस पर अवैध कब्जा कर चारदीवारी बना ली है !
बराबर से बह रहा नगर निगम का नाला भी अपनी मूल जगह से हटाकर दूसरी जगह बना दिया है ! तमाम सरकारी जगह उसको उपलब्ध करा दी ! इसकी शिकायत पिरथी नेम मंत्री महोदय से की है जिस के आदेशानुसार जांच कराई गई ! क्षेत्रीय लेखपाल ने मौका मुआयना कर अपनी आंख या तहसीलदार को पुरस्कृत गाटा संख्या 438 श्रेणी रास्ता फलों को दर्ज है ! राज सरकार नगर निगम के नाम सरकारी उद्योगों में दर्जा भूमाफिया अपनी जमीन दबंगई वह एकली से पूर्व महापौर की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर अपने निजी क्षेत्र के उद्देश्य अवैध कब्जा कर उसके चारों तरफ वांट री पाल खड़ी कर उस पर अवैध रूप से प्लाटिंग रहा है !