गंगा महारानी की धूमधाम से निकली 90 वी शोभायात्रा !
बरेली के मोहल्ला मलूकपुर कसगरान से निकली गंगा महारानी की 90 वी विशाल शोभा यात्रा ! यह शोभा यात्रा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में गंगा महारानी मंदिर से निकाली जाती है !
यह यात्रा मलूकपुर कसगरान से शुरू होकर सिटी सब्जी मंडी , बरेली सिटी स्टेशन , कुंवरपुर , जसोली , किला , बडा बाज़ार , कुतुबखाना , शहामतगंज , कालीबाड़ी , सिकलापुर , रोडवेज , बिहारीपुर होते हुए गंगा महारानी मंदिर पर समाप्त होती है ! गंगा महारानी शोभा यात्रा में अनिल सैनी , डॉक्टर अशोक सक्सेना , विजय सैनी , दीपक सैनी , सुमित सैनी , अमित अरोरा , शशांक , अनिल वर्मा , सचिन मेहरा , कन्हैया रावत प्रदीप सैनी , राजबहादुर , संजय रस्तोगी , शैलेश कुमार , सुनील शर्मा , आदि भक्त मौजूद रहे !