स्टेशन से अगवा कर महिला के साथ दो दरिंदों ने गैंगरेप किया
यूपी में लगातार मासूम बच्चियों से दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही है एक के बाद एक घटना से इलाके की बच्चियां दहशत में नजर आ रही है बरेली में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है एक मानसिक मंदित युक्ति को स्टेशन से अगवा कर उसके साथ दो दरिंदों ने गैंगरेप किया पुलिस ने मौके से ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और एक भागने में सफल रहा जिसकी तलाश बरेली की पुलिस कर रही है
दो ऑटो ड्राइवरों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया मेरठ की रहने वाली पीड़ित युवती ट्रेन से बरेली जंक्शन पर उतरी थी मनोज और वीरेश नाम के ऑटो ड्राइवर मदद के बहाने उसे मढ़ीनाथ में मनोज के मकान में ले गए दोनो ने वहां रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया सुबह वे उसे ऑटो से लेकर सिठौरा की ओर जा रहे थे रास्ते में पुलिस ने चेकिंग के लिए ऑटो को रोक लिया तभी मनोज ऑटो छोड़कर भागने लगा चौकन्नी हुई पुलिस ने दूसरे ड्राइवर वीरेश से पूछताछ की तो वारदात का पता चला वीरेश फतेहगंज पूर्वी का रहने वाला है सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई 22 साल की युवती मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके की रहने वाली है वह परिवार को बगैर कुछ बताए घर से निकल गई थी अभी यह पता नहीं चल सका है कि ऑटो ड्राइवर उसे सिठौरा क्यों ले जा रहे थे.