गणेश महोत्सव 2 से 8 को भव्य विसर्जन शोभायात्रा !
श्री गणेश महोत्सव समिति एवं मराठा बुलियन एसोसियशन के तत्वाधान में श्री गणेश महोत्सव का आयोजन पिछले 24 वर्षों से बड़ी धूम – – धाम से मनाया जा रहा है…
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अनिल पाटिल ने बताया कि नाथ नगरी बरेली श्री गणेश महोत्सव की आस्था का शहर हो गया है…हर मंदिर , हर गली , हर घर में श्री गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है… भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमायें महाराष्ट्र के सांगली जिले से ट्रक द्वारा मंगवाई गयी है… यह सभी प्रतिमाएं मिट्टी से बनी हुई है…. जोकि स्थापना कर महोत्सव के उपरान्त विधि विधान से विसर्जन किया जायेगा… संस्था की तरफ से सैकड़ो की संख्या में प्रतिमा भक्तों को भी बाँटी जायेंगी… सभी भक्तजन अपने अपने घरों में पूजन कर साप्ताहिक महोत्सव मनाकर बरेली के राजा की शोभा यात्रा में अपनी अपनी प्रतिमा लेकर शामिल होते है… मराठा समाज के साथ साथ बरेली वासी हजारों की संख्या में श्री गणेश महोत्सव में शामिल होते है… उन्होंने बताया कार्यक्रम का आयोजन आलमगिरीगंज में सोमवार को साहूकारा फाटक से ढोल – नगाढ़ो के साथ श्री गणेश जी की भव्य प्रतिमा को धर्मशाला में ले जाकर पूजन के बाद स्थापना की जायेगी व 08 सितम्बर को भगवान श्री गणेश जी की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी..शोभायात्रा की रौनक को बढ़ाने के लिए महाराष्ट से 80 लोगो की महराष्टीय झांझपंथक की टीम भी आ रही है जो बरेली के लोगो के लिये मुख़्य आकर्षण का केंद्र रहेगी । आज की इस बैठक म महामंत्री अविनाश पाटिल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष दशरथ धाडगे , सरक्षक तानाजीराव धाटों साया । कार्यक्रम संयोजक – मयक रस्तोगी , निमित गोयल पारस और अजय गुप्ता जी , अप्पा मोरे , प्रमोद पाटिल , उमंग शंखधार आदि लोग उपास्थित रहे । भवदीय ( अनिल पाटिल ) संस्थापक अध्यक्ष