कोरोना को लेकर संछिप्त में मनाया गणेश चतुर्थी पर्व बारहसैनी मन्दिर में गणेश जी की हुई स्थापना
कोरोना को लेकर संछिप्त में मनाया गणेश चतुर्थी पर्व
बारहसैनी मन्दिर में गणेश जी की हुई स्थापना
सहावर। कोरोना महामारी को लेकर प्रसासन ने गणेश चतुर्थी पर्व पर होने वाले विशेष कार्यक्रमों पर रोक लगा दी ।जिसके वाद आज गणेश चतुर्थी पर्व पर कस्बा में वार्ष्णेय समाज ने गणेश चतुर्थी पर्व को संछिप्त रूप से भगवान गणेश की स्थापना श्री राधाकृष्ण बारहसैनी मन्दिर में भगवान का दुग्धाभिषेक कर धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न किये ।
मन्दिर परिसर में जहां प्रातः गणेश प्रतिमा का दुग्धाभिषेक तदुपरांत हवन यज्ञ आयोजित हुआ ,वहीं मंदिर के महंत अवनेश मिश्रा ने लख्मी चन्द्र वार्ष्णेय , किशोर कुमार ,राजीव वार्ष्णेय , गुलाव वार्ष्णेय की अगुवाई में मन्त्रोच्चारण के मध्य पूजा सम्पन्न कराई । इस दौरान मेला गणेश चौथ कमैटी ने ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए वारी वारी से पाँच पाँच की संख्या में लोगों को मन्दिर में प्रवेश कराया और लड्डू फल मेवा का प्रसाद वितरण किया गया । वार्ष्णेय समाज के तत्वावधान में गणेश पर्व कस्वा में विशेष एवं भव्य रूप से अनन्त चतुर्थी तक अनेक आयोजनों के साथ मनाया जाता है ।मगर प्रशासन की अनुमति न मिलने से लोग मायूस दिखे । इसके चलते भीड़ जुटने वाले सभी कार्यक्रम रदद् किये गए हैं। इसके अलावा मन्दिर गमां देवी धाम पर गणेश मण्डल द्वारा गणेश जी की स्थापना की गई ।एवं भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया ।
इस दौरान रामवावू वार्ष्णेय ,दुर्गेश चन्द्र वार्ष्णेय ,रामकुमार वार्ष्णेय , प्रदीप वार्ष्णेय , अनूप वार्ष्णेय , मुकेश वार्ष्णेय,कुलदीप कुमार ,गौरव वार्ष्णेय , अरुण कुमार , पवन कुमार ,अशोक वार्ष्णेय ,अजीत वार्ष्णेय ,राकेश कुमार ,चन्द्रशेखर , राजीव कुमार , अतुल कुमार , नीरज कुमार , रजत वार्ष्णेय सहित आदि मौजूद थे ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ