गांधी जी के पुतले पर गोली चलाने का मामला, ज़िला कांग्रेस कमेटी में रोष और धरना !
गांधी जी के पुतले पर गोली चलाने का मामला, ज़िला कांग्रेस कमेटी में रोष और धरना प्रदर्शन किया !
अलीगढ़ में महिला नेत्री के द्वारा गांधी जी के पुतले पर गोली मारने का वीडियो वायरल होने से बरेली की ज़िला कांग्रेस कमेटी ने घोर निंदा करते हुए विरोध जताया है ! केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग की है कथित नेत्री का तानाशाही रवैया है, ऐसी नेत्री के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कदम उठाए ! ज़िला अध्यक्ष रामदेव पांडेय , मोहम्मद ज़की , स्वपनिल शर्मा , रविन्द्र मिश्रा, परवेज़ खान , सुरेंद्र मिश्रा , अतीक उर्रहमान , प्रभात गिरी गोस्वामी , मोहम्मद नदीम , रामौतार शर्मा , , यासीन रज़ा मंसूरी आदि मौजूद रहे !