गांवों में बाल विवाह के खिलाफ एक मुहिम जागरूकता अभियान
समस्तीपुर:- जिले के अख्तियारपुर में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र एवं क्राई- चाईल्ड राइट्स एण्ड यू, कोलकत्ता के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 14 मार्च 2018 से सरायरंजन प्रखंड के विभिन्न स्थानों व गांवों में बाल विवाह के खिलाफ एक मुहिम जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीँ आज समापन के अवसर पर भोजपुर गांव स्थित मुसहरी टोला में सरायरंजन की प्रखंड प्रमुख श्रीमती वीणा कुमारी ने कहा कि जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र विगत दस वर्ष से इस प्रखंड में बाल विवाह के कुपरिणामों को लेकर आम आवाम को जागरूक करने में लगी है। संस्था के भैया – दीदी प्रत्येक दिन गांव-गांव टोले-टोले में बैठक, गोष्ठी के माध्यम से बालिकाओं को स्कूल भेजने, बाल विवाह न करने के लिए सतत् काम कर रहे हैं। इधर पांच दिनों से मुसापुर, खेतापुर, नरघोघी, मेयारी, नौआचक, भागवतपुर, खालिसपुर, रसलपुर, बलभद्रपुर महिषी, रायपुर बूजूर्ग, अहमदपुर, गंगसारा, अख्तियारपुर, दामोदरपुर महुली, उदयपुर एवं भोजपुर गांव में कला जत्था द्वारा नाटक व गीत के माध्यम से जन जागरण चलाया है।
वीणा जी नें कहा कि हम इनके प्रयास को सलाम करते हैं। इनके साथ क्राई-चाईल्ड राइट्स एण्ड यू, कलकत्ता के साथियों का भी हम आभार व्यक्त करते हैं कि आपने इस सामाजिक समस्या के प्रति हमारे संस्था को जन जागरण के लिए मदद दिया है। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार, संजीव कुमार ठाकुर आदि ने भी अपने विचार रखे। बिहार बाल आवाज मंच, पटना के प्रान्तीय संयोजक राजीव रंजन राज ने कहा कि आज बिहार सरकार नें भी बाल विवाह के कुपरिणामों से बचाव के लिए अभियान चला रही है। जरूरत है किशोर- किशोरियों का स्कूल में ठहराव सुनिश्चित हो। इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक पंचायत में इंटर स्कूल स्थापित किया जाए एवं उसमें आवश्यकतानुसार योग्य शिक्षक तथा सभी आधारभूत संरचना का विकास हो। समापन समारोह के अवसर पर कला जत्था के नायक रमोद पासवान के नेतृत्व में राजेश्वर प्रसाद, विजेन्द्र पासवान, रामनाथ राय, मदन महतो, डाँली कुमारी, उषा कुमारी, नूतन कुमारी, स्वाति कुमारी, साजन कुमार, विनोद कुमार सहित सोनू कुमार ने बाल विवाह से बचाव, बेटा बेटी में समानता, लिंग समता पर आधारित नाटक का मंचन किया। चाईल्ड लाइन, समस्तीपुर सब सेन्टर, पटोरी की टीम मेम्बर माला कुमारी, मोती कुमारी, कौशल कुमार, संजय कुमार, बाल अधिकार कार्यकर्ता रवीन्द्र पासवान, रामप्रित चौरसिया, वीणा कुमारी, बलराम चौरसिया, मंजित कुमारी, दिनेश प्रसाद चौरसिया, किरण कुमारी ने अपने विचार रखे। संस्था के सचिव सुरेन्द्र कुमार ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। सुरेन्द्र कुमार सचिव जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र समस्तीपुर।