गाजियाबाद – दरोगा ने अपने उच्च अधिकारियों को घूस देने का दबाव बनाया
नोएडा के रहने वाले पृथ्वी सिंह नामक व्यक्ति ने जिला गाजियाबाद न्यायलय द्वारा रिटायर्ड कमिश्नर की पत्नी व भतीजा ओर भतीजे की पत्नी एवं अन्य 9 लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी धारा 420,467,468,471,323,504,506,379,120बी है मुकदमा अपराध संख्या 0073 जिसकी जांच विजेय नगर थाने को दी गई इंस्पेक्टर विजय नगर ने ये जांच अनिल कुमार चौकी प्रभारी जल निगम को दी जिसके बाद लगातार पीड़ित पृथ्वी सिंह को चौकी इंचार्ज अनिल कुमार बुलाता था और घूस देने का दबाव बनाने लगा और बोलने लगा अगर तुम एडवांस 2 लाख रुपए देते हो तो में तुम्हारे पक्ष में रिपोर्ट दूंगा ओर तुम्हारा मुकदमा बहुत मजबूत है डीएम गाजियाबाद के पूरे पैनल की रिपोर्ट तुम्हारे पक्ष में है और अगर तुम 16 लाख देते हो तो कप्तान साहब खुद दूसरी पार्टी को जेल भेज देंगे जिसके बाद पृथ्वी ने उसी दिन 20 हजार रुपए दरोगा अनिल कुमार को दिए उसके कुछ ही दिन बाद दरोगा अनिल कुमार ने पृथ्वी सिंह को बुलाया ओर पेसो की डिमांड करि पृथ्वी सिंह ने 50 हजार रुपए दरोगा अनिल सिंह को दिए इसके कुछ ही दिन बाद दरोगा ओर पैसे मांगने लगा और बोला अगर हफ्ते भर के अंदर ओर पेशे नही आए तो तेरा मुकदमा खत्म करदूंगा ओर तुझे कहीं से न्याय नही मिल पाएगा
गाजियाबाद के ग्राम अकबर पुर बेहराम पुर में रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर के परिवार व अन्य लोगो द्वारा पृथ्वी सिंह की 4 हजार गज जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है जिसके कागज उन लोगो के पास है वो खसरा नम्बर 65,69 है लेकिन जो जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है उसका खसरा नंबर 68 है जिसकी जाँच डीएम गाजियाबाद ने एक पैनल को दी पूरे पैनल ने जमीन को खसरा संख्या 68 घोषित किया और उनका अवैध कब्जा बताया डीएम गाजियाबाद के पैनल की रिपोर्ट द्वारा पृथ्वी ने गाजियाबाद न्यायलय में अपील की न्यायलय ने रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर के परिवार व अन्य लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए जिसकी जांच विजय नगर थाने को दी पृथ्वी सिंह को अब भी दरोगा धमकी दे रहा है कि अगर उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो में तेरे साथ बोहोत गलत करदूंगा
अब देखने वाली बात ये होगी पीड़ित को कहा और कब न्याय मिलेगा