जी.आई. सी. ओल्ड बॉयज़ 1971 एसोसिएशन का मधुर मिलन गीत संगीत के साथ हुआ सम्पन्न
बरेली। गर्वमेन्ट इंटर कालेज में 1971 में कक्षा 6 में यानी 50 वर्ष पहले पढ़ने वाले छात्र जब एक साथ एक होटल के सभागार में मिले तो वह लम्हा एक यादगार हो गया।
इस मधुर मिलन में सभी ने अपने अपने संस्मरण सुनाए और सारे लोग एक दूसरे से बड़े ही गर्मजोशी से मिले। उस समय पढ़ने वाले छात्रों में वर्तमान में बरेली कालेज के प्राचार्य अनुराग मोहन भी शामिल हुए उन्होंने उस समय के पढ़ाने वाले गुरुओं की प्रशंसा करते हुए बड़े ही रोचक संस्मरण साझा किए।
पूरे कार्यक्रम को एक धागे में बड़ी सुंदरता से पिरोने का काम विजय चौहान ने किया। उन्होंने और अनूप जायसवाल ने बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत करके खूब वाहवाही बटोरी। वहीं रचना सक्सेना, कल्पना सक्सेना, अनिल मलिक, नरेश भाटिया ने भी सुंदर गीत प्रस्तुत किये। परिवार सहित आये सभी जनों को हार और स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सुन्दर और सफल संचालन विजय चौहान ने किया। सभी का आभार व्यक्त करते हुए सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि सभी को जोड़ने का काम बहुत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उदय गोयल, शरद बॉस, राजतिलक, संजय टंडन ,अनूप मेहरा,प्रवीन सक्सेना, पायल सक्सेना, अश्विनी आनंद, संतोख सिंह, आदर्श जौहरी, संजीव सक्सेना, ललित शर्मा,विनीत मेहरोत्रा,अमित गुप्ता, अजय पाठक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !