फ़र्नीचर व्यापारी के बेटे ने गोली मारकर की खुदकुशी !

फ़र्नीचर व्यापारी का बेटा घूमने की बात कहकर अपने फुफेरे भाई के साथ बड़ा बाईपास स्थित लालपुर जंगल के पास पहुंचा । उसने भाई के सामने तमंचा निकाला और उसमें गोली डालकर खुद अपने सीने में गोली मार ली । कांकर टोला निवासी अशरफ खां का अशरफ फ़र्नीचर के नाम से करोबार है। उनका बेटा बिलाल खां पिता के साथ शोरूम में उनका हाथ बटांता था । वह बीए का छात्र था ।

बिलाल चक महमूद में अपने फुफेरे भाई शबाब के घर पहुंचा । और उससे बोला की गर्मी बहुत है । नहाने के लिए बडा बाईपास चल रहे हैं । दोनों शबाब की बाईक पर बैठकर चल दिए । जब वे लोग कलारी के पास पहुंचे तो बिलाल ने बाइक रुकवाई और खेत की तरफ गया । वहां कमर से तमंचा निकालकर उसमें गोली डाल ली । इससे पहले शबाब कुछ समझ पाता तब तक बिलाल ने दोनों हाथों से तमंचा पकड़कर खुद के सीने पर गोली मार ली और ज़मीन पर गिर गया । यह देखकर शबाब घबरा गया और उसने अपनी कमीज से बिलाल को पीठ से बांधकर बाइक पर बैठा लिया । जिसके बाद वह बाइक से उसे लेकर रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचा,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । बिलाल तीन बहनों का इकलौता भाई था ।वह सुबह ही शोरूम में चला जाता था और शाम को वापस आता था । बिलाल की मौत की खबर से परिवार मे कोहराम मचा लेकिन गली में सन्नाटा पसर गया । बिलाल ने ऐसा क्यों किया ,यह बात परिवार और पुलिस की समझ में नहीं आ रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: