घंटों उपद्रवियों के कब्जे में रहा पूरा शहर
गया।सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ सोमवार को घोषित भारत बंद के मद्देनजर गया में इसका व्यापक असर देखा जा रहा है. इस बंद का कई संगठनों ने समर्थन किया है.कई पार्टियों और संगठनों के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए और शहर के विभिन्न सड़को पर प्रदर्शन और आगजनी जारी हैं. लेकिन एक घण्टा उपद्रवियों का तांडव रेलवे स्टेशन पर व्यापक असर दिखा आलम यह रहा कि बन्द का नजारा जमकर तोड़फोड़ से हुई इधर रेल पुलिस और आरपीएफ इनकी ताडंव पर मूकदर्शक बनी रही। कई जगहों पर ट्रेनें रोके जाने की खबर है. बंद के कारण रेल यातायात पूरी तरह बाधित रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारी सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि संगठनों की मांग है कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में संशोधन को वापस लेकर एक्ट को पूर्व की तरह लागू किया जा सकता है .