समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के कार्यालय से लेकर थाना चौक हॉस्पिटल चौक नीम चौक इन सभी जगहों पर लगा बारिश का पानी नाला जाम होने की वजह से जमा हुआ पानी
जो कि गंदा पानी उसी में लोग आने जाने को मजबूर अपनी जीवन व्यस्त करने पर मजबूर मगर आज गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 28 को घंटों तक जाम रखा पानी निकासी की समस्या को लेकर वही मौके पर आदर्श थाना ताजपुर और प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की तीन चार जगह बड़ा बड़ा बोर्डिंग लगा हुआ है पानी खींचने के लिए जल्दी समस्या का निदान हो जाएगा मगर ग्रामीणों ने यह जानकारी दी बोर्डिंग लगाना मसले का निदान नहीं है नाला क्यों नहीं खुलवाया गया क्यों नहीं बनवाया गया अगर बनवाया तो पानी निकासी क्यों नहीं सैकड़ों घरों में बारिश का पानी नहीं जमा है दोषी कौन