राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन धरना स्थल पर 12 अक्टूबर,2020 से लगातार अनिश्चितकालीन धरना.
धरने में मुख्य रूप से अशोक कुमार गोयल, हरपाल सिंह, संजय आजाद, तनवीर अहमद सिद्दीकी परवेज आलम, लईक अहमद ,जे०बी० सिंह उमाशंकर मौर्य, केदारनाथ सैनी सहित तमाम आरटीआई कार्यकर्ता शामिल हुए।

बताते चलें राज्यपाल सहित प्रदेश सरकार व देश की अन्य संवैधानिक संस्थाओं में बैठे महानुभावों को ज्ञापन इत्यादि के माध्यमों से उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों द्वारा भ्रष्टाचारों को उजागर करने की दिशा में लगे आरटीआई कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों के खिलाफ की जा रही साजिश भरी काली-करतूतों के विरोध में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की जा रही है।

अब देखना होगा देशहित में लगे इन वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों का अनिश्चितकालीन धरना देश और प्रदेश की संवैधानिक संस्थाओं में बैठे जिम्मेदारानों को जगाने में कहां तक कामयाब हो पाता है ….???
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !