एक अप्रैल से विजया बैंक, देना बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा यह सभी बैंक हो जाएंगे एक, अगर आपका खाता है इन बैंकों में तो ध्यान में रखे यह बात
इन तीनों यह के विलय के बाद खाताधारकों पर भी कई तरह का प्रभाव पड़ने वाला है।
तीनों बैंकों के मर्जर के प्रभावी होने के बाद देना बैंक और विजया बैंक के खातेधारकों का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
फिक्स्ड डिपॉजिट या रिकरिंग डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं होगा।
नई दिल्ली। 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने वाली है। इसके साथ ही आपको वित्तीय तौर पर कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। सरकारी क्षेत्र के तीन बैंकों का विलय भी एक अप्रैल से प्रभावी होने वाला है। सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक देना बैंक व विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा ( BoB ) में किया जाएगा। इस विलय के साथ ही सरकार को चौथा बड़ा बैंक मिलेगा। इन तीनों बैंकों के मर्जर के प्रभावी होने के बाद देना बैंक और विजया बैंक के खातेधारकों का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस विलय योजना के तहत विजया बैंक के शेयरधारकों को प्रत्येक 1.000 शेयर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 इक्विटी शेयर मिलेंगे। इसी तरह देना बैंक के शेयरधारकों को प्रत्येक 1,000 शेयरों पर बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे।
बैंक के खाताधारकों पर इस प्रकार पड़ेगा प्रभाव
1. इन तीनों बैंकों के विलय के बाद खाताधारकों पर भी कई तरह का प्रभाव पड़ने वाला है।
2. विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा खाताधारकों को नया अकाउंट नंबर व कस्टमर आईडी दे सकता है।
3. यदि ऐसा होता है तो खाताधरकों को इन जानकारियों के बारे में आयकर विभाग, इंश्योरेंस कंपनियों, म्यूचुअल फंड , नेशनल पेंशन स्कीम ( NPS ) आदि को सूचित करना होगा।
4. यदि आपने सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( sip ) या लोन के लिए श्वरूढ्ढ जमा करते हैं तो इसको लेकर आपको इंस्ट्रक्शन फार्म भी भरना होगा।
5. बैंक ऑफ बड़ौदा से आपको नया चेकबुक, डेबिट कार्ड जारी करवाना होगा। हालांकि, फिक्स्ड डिपॉजिट या रिकरिंग डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं होगा।
6. मौजूदा बैंक शाखाओं में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
देश को चौथा बड़ा बैंक बन जाएगा बैंक ऑफ बड़ौदा
सरकरी क्षेत्र की इन तीनों बैंकों के विलय के बाद देश को चौथा सबसे बड़ा बैंक मिल जाएगा। वर्तमान में, भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) 45.85 लाख करोड़ रुपए मूल्य के साथ देश का सबसे बड़ा बैंक है। वहीं, 15.8 लाख करोड़ रुपए के साथ एचडीएफसी बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आईसीआईसीआई बैंक है जिसका कुल कारोबार करीब 11.02 लाख करोड़ रुपए है। विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा 15.4 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा।