अमृतसर से पाकिस्तान अटारी बॉर्डर पर कोरोनाकाल के चलते सभी पर्यटकों को कुछ दूर पहले ही रोक दिया गया..
अमृतसर से पाकिस्तान जाने वाले अटारी बॉर्डर पर 21 मार्च 2021 को कोरोनकाल के चलते सभी पर्यटकों को कुछ दूर पहले ही रोक दिया गया।
जिस कारण रोज होने वाली सायंकाल परेड इस बार के दौरे में देखने का अवसर हमे भी नही मिला।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !