फ्री में मिलेगा 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस,SBI की नई स्कीम लॉंच
अगर जरूरत के वक्त आपको या आपके परिवार को एक अच्छी खासी रकम मिल जाए तो इससे आपकी परेशानी कम हो जाती है। कुछ ऐसा ही ऑफर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देने वाला है। SBI आपको फ्री में पांच लाख रुपए का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर दे रहा है। बस इसके लिए आपको बैंक में खाता खुलवाना होगा। यह खाता भी आम खाता नहीं है, बल्कि खास है, क्योंकि इसमें एक सीमित समय के लिए मिनिमम बैंलेंस की जरूरत नहीं है और ना किसी खाता खुलवाने का झंझट। यानी कि, SBI जीरो बैलेंस पर खाता खोला जा रहा है, वो भी ऑनलाइन।
क्या है खासियत
इस खाते की खासियत यह है कि यह खाता जीरो बैलेंस पर खुल जाएगा।
– आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है।
– आपको SBI की मोबाइल ऐप yonosbi.com डाउनलोड करनी होगी।
– इसी ऐप में आप खाते के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
– बैंक खाता खुलने के साथ ही आपका पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस हो जाएगा, जो फ्री में किया जाएगा और यह इंश्योरेंस 5 लाख रुपए का होगा।
आपको क्या करना होगा
– आपको SBI यूनू ऐप डाउनलोड करना होगा
– खाता खुलवाने के लिए आपके पास आधार और पेन होना अनिवार्य है। ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त आपको दोनों की डिटेल देनी होगी।
– आप इस लिंक पर भी अप्लाई कर सकते हैं।
कब तक है यह ऑफर
अगर आप यह खाता खुलवाते हैं तो आपको 31 अगस्त 2018 तक मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं है। यानी कि आप खाते में जीरो बैलेंस रख सकते हैं। हालांकि 31 अगस्त के बाद आपको मिनिमम बैलेंस मेनटेन करना होगा।