Bareilly-120 भोजीपुरा के ग्राम मैं मोर गोटिया में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया
120 भोजीपुरा के ग्राम मैं मोर गोटिया में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया
जिस का संचालन प्रदेश सचिव गजेंद्र पटेल एडवोकेट अपना दल एस विधि मंच के द्वारा किया गया जिसमें ग्राम वासियों को उनके जुखाम खांसी बुखार दर्द सहित कई बीमारियों की दवा फ्री में दी गई और उनका बीपी चेकअप व शुगर चेकअप मुफ्त में किया गया जिन ग्राम वासियों की गंभीर बीमारी थी उनके कागजात देखकर भी डॉक्टर शैलेंद्र सिंह एसपी संजीवनी अस्पताल डोहरा बरेली ने देखकर उन्हें अच्छी सलाह दी और उनका इलाज उनके अस्पताल में छूट के साथ देने का वादा किया जिन व्यक्तियों के लिए आयुष्मान कार्ड बना हुआ है उन्हें फ्री में इलाज कराने के लिए भी उनके अस्पताल में सुविधा है ऐसा भी उनके द्वारा बताया गया जिसमें अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष कृष्णपाल व चिकित्सक मंच के जिलाध्यक्ष अखिलेंद्र जी का भी विशेष सहयोग रहा इस कैंप में सहयोग डॉक्टर श्रीपाल , निर्दोष शर्मा , सुनील गंगवार प्रदीप शर्मा ओम दत्त शर्मा जी संबुल सहित कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !