विभूतिपुर प्रखंड के मानाराय टोल स्थित युवा मंडल दूर देहात के द्वारा बुनियादी एव व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण।
समस्तीपुर:- जिले के नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के तत्वावधान में गुरुवार को विभूतिपुर प्रखंड के मानाराय टोल स्थित युवा मंडल दूर देहात के द्वारा बुनियादी एवं सुलभ कौशल व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन समारोहपूर्वक किया गया।
जिसकी अध्यक्षता एन वाय सी गौरव कुमार झा व संचालन संस्था सचिव प्रभु नारायण झा ने की। उदघाटन भाषण में अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र ने कहा कि ग्रामीण अंचल में युवाओं को कंप्यूटर के क्षेत्र में दक्ष बनाया जा रहा है। यह एक सार्थक पहल है। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए जिला कार्यक्रम समन्वयक केशव कुणाल ने कहा कि हुनरमंद युवा ही स्मार्ट युवा कहलाता है।उन्होंने तीन माह तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण के मापदंडों की चर्चा करते हुए कहा
कि प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को योगा, स्वास्थ्य व व्यवहार कुशल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मौके पर पत्रकार विनय भूषण एवं चंदन कुमार राय, शिक्षक नरेंद्र पंडित, आदर्श प्रेरणा समिति के सचिव गौरीशंकर प्रसाद, पूर्व मुखिया शिवदानी प्रसाद सिंह, राम कुमार राय, श्रवण राजा,रामणित कुमार, मिशा कुमारी, रंजना कुमारी, स्वर्णा कुमारी आदि थे।स्वागत गीत पूजा कुमारी ने प्रस्तुत की।अतिथियों का स्वागत पिंटू कुमार व धन्यवाद ज्ञापन शिवशंकर कुमार ने की।