बरेली: लूट की घटना का मुकदमा निकला झूठा
बरेली। सात मई को भमौरा थाना क्षेत्र के एक किसान के साथ हुई लूट की घटना झूठी साबित हुई। बुधवार को एसपी देहात कार्यालय में वार्ता के दौरान एसपी देहात डाॅ. सतीश कुमार ने बताया कि वृद्ध किसान के अपने ही परिजनों ने ही पैसों के लेनदेन को लेकर उसे बेइज्जत किया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर वृद्ध किसान ने लूट की झूठी सूचना भमौरा पुलिस को दी। लूट की सूचना पाते ही पुलिस सक्रिय हुई और मुकद्मा दर्ज कर जब विवेचना की गई तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ गया।
कैण्ट क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी 65 वर्षीय डोरी लाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह बल्लिया से दातागंज के गांव रूकमपुर निवासी पप्पू गुजर से जमीन का 45 हजार रूपया लेकर जा रहा था। रास्ते में मिलक मझारा गांव के पास बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसे रोका और उसके थैले में रखे 45 हजार रूपये लेकर फरार हो गये। पुलिस की छानबीन में पप्पू पुत्र रामभरोसे गुजर से पूछतांछ की गई तो उसके पास से 42 हजार रूपया मिला। उसने बताया कि डोरी लाल उसके पिता है वह बड़़ी रकम लेकर अकेले जा रहे थे। उसने उससे वह रूपया ले लिया था। चूंकि उसके पिता के साथ उस समय मौजूद उसके अन्य दो साथियों ने तीखी आवाज में बात की थी। जिससे वह झगड़े पर उतारू हो गये और खिन्न होकर मनगढन्त कहानी रचकर पुलिस को तहरीर दी गई थी। पुलिस के सामने ही वादी डोरी लाल ने पूरी हकीकत बताई जबकि उसके बेटे पप्पू ने 42 हजार की रकम उनके सुपुर्द कर दी। जबकि तीन हजार रूपया डोरी लाल के पास ही था। एसपी देहात ने बताया कि डोरी लाल वृद्ध होने के कारण चिड़चिड़ा भी है और उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए अपने साथ हुई लूट की घटना से इंकार किया है। पुलिस अब वैधानिक कार्यवाही अवश्य करेगी।