ओ एल एक्स पर ठगी, खाते से 18 हज़ार निकाले, एसएसपी से की शिकायत।
राशिद पुत्र शफ़ीक अहमद निवासी एज़ाज़ नगर गौटिया ने एसएसपी से शिकायत की है !
उसके ममेरे भाई परवेज़ ने ऑइल एक्स पर पुराना फर्नीचर बेचने का विज्ञापन दिया और उस पर खुद से लुधियाना निवासी आननद भदौरिया ने सौदा किया ,और मेरे एकाउंट में पैसे डलवा दिया और धोका धड़ी करके मेरे खाते से पे टी एम द्वारा 18 हज़ार रुपये निकाल लिये राशिद ने एसएसपी रकम दिलवाने की मांग की है