देश में कोरोना वायरस से चौथी मौत, पंजाब में मरीज ने तोड़ा दम
देश में कोरोना वायरस से चौथी मौत, पंजाब में मरीज ने तोड़ा दम

कोरोना वायरस से देश में एक और मौत हो गई है, जिसके बाद इस महामारी से अब तक 4 लोगों की जान चुकी है. चौथी मौत पंजाब में हुई है. वहीं, देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमित लोगों की संख्या 180 हो गई है, जिनमें से 4 लोगों की मौत हुई है और 15 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 167 हैं. कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं. यहां पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 49 हो गया है.इससे पहले तीसरी मौत मंगलवार को मुंबई में हुई थी. मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 साल के शख्स ने दम तोड़ा था.कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई थी. इसके कुछ बाद ही दिल्ली में एक महिला की मौत हुई थी. वह अपने बेटे के संपर्क में आने के बाद कोरोना से पीड़ित हुई थी. कोरोना: भारत में चौथी मौत
अमेठी से रविनाथ दीक्षित (अर्जुन पंडित) की रिपोर्ट