चार वर्षीय बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाला अपराधी गिरफ़्तार !
मलिहाबाद / थाने के अंतर्गत भट्खेरवा बशी गढी के निवासी लाल बहादुर श्रीवास्तव का चार वर्षीय पुत्र ओम घर के बाहर खेल रहा था कि अचानक लापता हो गया !
काफी खोज बीन के बाद जब बच्चा नहीं मिला तब मजबूर होकर लाल बहादुर श्रीवास्तव थाना मलिहाबाद पहुंचकर अपने चार वर्षीय बच्चे ओम की लापता होने की सूचना दज कराई मलिहाबाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया दिनाक 18-3-2020 को मुकदमा दर्ज हुआ मलिहाबाद पुलिस ने गांव के ही लोगों से कड़ी पूछताछ शुरू की इसी बीच एक नाम हंसराज शर्मा उर्फ़ भूरे का नाम सामने आया पुलिस जब हंसराज शर्मा के घर पहुंची तो वह घर से लापता था उसको शक हुआ उसने मोबाइल कॉल के ज़रिए लोकेशन पता किया तो पता चला माल थाना अंतर्गत कस मंडी कला स्थिति का अवध ग्रामीण बैंक के पास कि लोकेशन मिलते ही मलिहाबाद कि पुलिस ने घेरा बंदी करके हंसराज शर्मा को गिरफ़्तार कर लिया कड़ी पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया उसने बताया कि माल थाना क्षेत्र के गांव काकरा.बाद के एक बाग में बच्चे को मारकर गाड दिया है पुलिस मौके पर पहुंची बच्चे को शव निकालकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हंसराज शर्मा पर अपहरण बच्चे की हत्या का मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की तैयारी में लगी हैं ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ