चार पहिया वाहन ने बाइक में पीछे से मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मृत्यु व दो लोग गम्भीर घायल*
* मिली जानकारी के अनुसार साबिर निवासी समसपुर कोतवाली कछौना की पुत्री की शादी रविवार को होनी थी। इसी शादी समारोह में आए उनके रिश्तेदार व उनकी पुत्री निजी कार्य से एक ही मोटरसाइकिल पर कछौना जा रहे थे।
तभी लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर केदारनाथ फिलिंग स्टेशन (भीरीघाट में स्थित पेट्रोल पंप) के पास हरदोई की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार नंबर यू०पी०34BD 0769 ने लापरवाही पूर्वक जोरदार पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार काफी दूर जा गिरे। इस सड़क हादसे में साबिर की बहन जरीना (60) पत्नी करीम निवासी मल्लावां की मौके पर ही मृत्यु हो गई व जाकिर (40) पुत्र बड़े भैया निवासी बरवन थाना लोनार व रुखसाना (32) पुत्री साबिर निवासी समसपुर कोतवाली कछौना गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व स्थानीय लोगों ने इमरजेंसी 108 व पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस व इमरजेंसी सेवा 108 पहुंच गयी। जिन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर घायलों को जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इस हादसे को लेकर पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह -(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !