नाव में बैठकर खेल रहे बच्चो की नाव पटलटने से चार बच्चे डूबे , दो बच्चो की मौत
बरेली के देवरनिया में आज एक दुखद हादसा हो गया। जहां तालाब में नाव में बैठकर खेल रहे बच्चो की नाव पटलटने से चारो बच्चे उसमे डूब गए। इस हादसे में दो बच्चो की मौत हो गई जबकि दो बच्चो को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया।
वीओ1- नदी में डूबे बच्चो को निकालने की ये तस्वीरे देवरनिया के दरदई गांव की है जहां आज पूरे गांव में मातम पसरा है। दरअसल तालाब किनारे चार बच्चे खेल रहे थे। तभी तालाब किनारे बच्चो को एक नाव दिखाई दी। जिसमे चारो बच्चे बैठ गए और नाव पर बच्चे खेलने लगे। नाव कुछ ही देर में तालाब के बीचोबीच में पहुच गई। नाव का संतुलन बिगड़ते ही वो तालाब में पलट गई, जिसमे सवार चारो बच्चे तालाब में डूब गए। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह दो बच्चो को सही सलामत निकाल लिया गया। लेकिन इस हादसे में दो बच्चो की मौत हो गई। इस हादसे में 14 साल के उवैद और 8 साल के नाहिद की मौत से दोनो परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
बाइट:- अलाद्दीन, परिजन
बाइट:- मोहम्मद आसिफ, परिजन