पिछले दिनों कंकरबाग से लापता छात्र आदर्श का अब तक कोई सुराग नहीं मिला
आपको बताते चलें कि लापता छात्र आदर्श उम्र 14 वर्ष पिता डॉ विपिन कुमार सिंह जो कि कंकड़बाग के C-56 पी सी कॉलोनी का रहने वाला है ।वह अपनी उजाले रंग की Scorpio गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR01PJ-2028 से कल अपने घर से निकला था ।जो अब तक वापस नहीं पहुंचा है ।
वही इस मामले में सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने कहा कि लड़के का मोबाइल 30 तारीख से ही बंद है ।वही लड़के के पिता ने आरोप लगाया है कि एक लड़कि और एक लड़के ने उनके बेटे को फोन कर बुलाया था, उन पर ही शक है । वही SP भील ने कहा कि दोनों बच्चों से पूछताछ की जा रही है ।जबकि सभी बच्चे जुबिलाइन्ट है ,वही कल शाम में महात्मा गांधी सेतु पुल से एक Scorpio की गंगा नदी में गिरने की खबर पर सिटी एसपी राजेंद्र भील ने कहा कि गंगा नदी में कल शाम से ही रेस्क्यू का काम जारी है।
जिसमें एनडीआरएफ की टीम और एस डी आर एफ की टीम दोनों मिलकर कार और बॉडी दोनों को तलाश कर रही है ,पर गंगा में तेज हवा के कारण बहाव काफी तेज है जिसके कारण गोताखोरों को गाड़ी व बॉडी ढूंढने में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि कहा नहीं जा सकता है कि कल जो गाड़ी गिरी थी वह गाड़ी आदर्श की थी ,पर जब तक गाड़ी और बॉडी नहीं मिल जाता है तब तक इस संदर्भ में कुछ भी कह पाना मुश्किल है । वही इस मामले पर पटना एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि इस मामले में पुलिस दो तरह से अनुसंधान कर रही है।
जब तक डूबा हुआ गाड़ी और बॉडी नहीं मिल जाता है इस मामले में कुछ भी कह पाना मुश्किल है पर उन्होंने यहां तक साफ तौर पर कहा है कि गाड़ी की लास्ट लोकेशन महात्मा गांधी सेतु पर कल शाम 5:30 बजे के लगभग देखी गई है और उसके बाद से फिर गाड़ी की लोकेशन कहीं भी प्राप्त नहीं हुई है। पर जब तक गाड़ी बरामद नहीं होती है इस मामले में कुछ भी कह पाना सही नहीं होगा बहरहाल पुलिस व इा एन डी आर एफ की टीम पूरी तरह से गंगा नदी में कार ढूंढने व बॉडी ढूंढने के रेस्क्यू में जुड़ी हुई है और जल्द ही गाड़ी बॉडी को ढूंढ निकाला जाएगा उसके बाद ही कहा जाएगा कि पूरा मामला क्या है।
राजेश कुमार के साथ हैप्पी कुमार की रिपोर्ट