पूर्व केंद्रीय मंत्री ,भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कल की प्रेस को नाटकीय व राजनीति से प्रेरित बताया।
केजरिवाल ने सभी राशन दुकानदारों को माफिया कहा इसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए गोयल ने कहा केजरीवाल 7 साल से सी एम है तब उन्हे राशन व्यवस्था ठीक करने की नहीं सोची।
अगर राशन वाले माफिया हैं तो केजरीवाल अपने फ़ूड ऑफिसर्स को भी माफिया कह रहें है। क्योंकि बिना उनकी मिली भगत के कुछ नहीं हो सकता। केजरीवाल ने केवल राशन की दुकान वालों को नही बलिक सब दुकानदारों को कोरोना फैलाने वाला बोल दिया। क्या राशन दुकानदार अपनी दुकान पर कोरोना लिए बैठा है क्या उसका परिवार नहीं है। उसके बच्चे क्या सोचेंगे मेरा पापा माफिया और कोरोना फैलाने वाला है। गोयल ने कहा ट्रेडर्स संघ को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। गोयल ने कहा इतनी चिंता थी तो 2015 के बाद गरीबों के 12 लाख राशन कार्ड क्यों नही बनाये। गोयल ने कहा डोर डिलेवरी बहुत बड़ा भरष्टाचार है। पिछली बार 40 सरकारी सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी की योजना दिल्ली सरकार ने लागू की थी जो बुरी तरह फैल है। उसका ऑडिट करवा लो कितनो को फायदा हुआ। गोयल ने कहा केंद्र सरकार की योजना को तोड़ा मरोड़ा नहीं जा सकता।अगर ऐसा सभी राज्य करने लगे तो केंद्रीय योजना कैसे चल सकती हैं। गोयल ने कहा गरीब आदमी दुकान से गेहूं चावल देख कर लाता है। घर में उसे कैसा राशन पहुंच रहा है कौन जानता है। गोयल ने कहा लोग कहतें है। पंजाब,उत्तरआखंड,यू पी के चुनावों के लिए शराब,राशन डोर डिलवरी सब फण्ड इखट्टे करने के साधन हैं। गोयल ने कहा दिल्ली में बिना कानून के होम गार्ड्स की भर्ती होगी घर में कौन क्या ले कर किस मकसद से आ रहा है कौन जानेगा। गोयल ने कहा समय पर सरकार आई सी यु बेड, ऑक्सीजन, दवाई तो दे नहीं पाई। क्या राशन कार्ड धारियों ने घर घर राशन पहुंचआने की मांग की थी शायद नहीं। फिर ओछी राजनीति क्यों
दिल्ली से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट !