पूर्व मंत्री रियाज अहमद हुए जनाज़े में शामिल
बरेली पूर्व मंत्री रियाज अहमद हुए जनाज़े में शामिल बरेली सुन्नियों के ताजदार के जनाज़े में उमड़ा जन सैलाब। ताजुशशरिया के शहजादे व शहर काज़ी मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी ने इस्लामिया ग्राउड में जनाज़े की नमाज़ अदा करायी।