पूर्व मंत्री ने भगवान श्री चित्रगुप्त प्रतिमा का किया लोकार्पण
बहराइच।शहर में कायस्थों के आराध्य देव श्री चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा का लोकार्पण पूर्व कैबिनेट मंत्री व सदर विधायिका अनुपमा जायसवाल ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर जिले भर से आये कायस्थ बन्धु कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।बताते चले कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मद्देनजर कोविड19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए विधि विधान से श्री चित्रगुप्त भगवान का पूजन अर्चन किया गया।तत्पश्चात पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री व सदर विधायिका अनुपमा जायसवाल ने श्री चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा का अनावरण किया।
कार्यक्रम स्थल श्री चित्रगुप्त भगवान के उद्घोष से गूंज उठा।उल्लेखनीय हो कि अब यह चौक चित्रगुप्त चौक के नाम से जाना जाएगा जो कायस्थ समुदाय के गौरव की बात है।इस अवसर पर पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ‘नन्दन’,रवि श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव,मुरारी श्रीवास्तव,अनमोल श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश रवि,स्मिता श्रीवास्तव,रीति मुरारी,सरिता निगम,दीपा श्रीवास्तव सहित कायस्थ समाज के संभ्रात लोग मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !