कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव ने मानवता की शानदार मिसाल पेश की
लखनऊ : मानवता की शानदार मिशाल पेश करतीं पूर्व सांसद डिम्पल यादव ने अन्य राज्यो से अपने घर वापस जा रहे
प्रवासी श्रमिकों को आज लखनऊ स्थित फैज़ाबाद रोड पर तपती धूप में अपने हाथ से वितरित किया भोजन। पिछले कई हफ़्तों से पूर्व सांसद डिम्पल यादव जी ऐसे ही प्रवासी मजदूरों की कर रहीं हैं मदद. *राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ