पूर्व राज्यपाल राम नाईक का हुआ नागरिक अभिनन्दन
‘भारती तिलक सम्मान’ से विभूषित किया गया
राज्यपाल के रूप में नाईक का कार्यकाल अभूतपूर्व रहा है – राज्यपाल कलराज मिश्र
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन समाधान देने वाला है – राम नाईक
चरैवेति चरैवेति 2 के लिये अपने संस्मरण भेजे -राम नाईक
राम नाईक पूर्व राज्यपाल होने के बावजूद आज भी हृदयपाल हैं – अम्मार रिज़वी
लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आज संस्था रंगभारती एवं उत्तर प्रदेश नागरिक परिषद द्वारा आयोजित 35वें उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक को ‘भारती तिलक’ सम्मान से सम्मानित कर नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र थे तथा अध्यक्षता डाॅ0 अम्मार रिज़वी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश ने की। इस अवसर पर मंत्री महेन्द्र सिंह, मंत्री बृजेश पाठक, सांसद डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, महापौर लखनऊ श्रीमती संयुक्ता भाटिया, उर्दू अकादमी की अध्यक्ष श्रीमती आसिफा जमानी, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक राय, पूर्व कुलपति एस0पी0 सिंह, कार्यक्रम के संयोजक श्याम कुमार सहित अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित थे।