दिल्ली 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में सजायाफ्ता पूर्व विधायक महेंद्र यादव की कोरोना वायरस से मौत
दिल्ली1984 सिख विरोधी दंगा मामले में सजायाफ्ता पूर्व विधायक महेंद्र यादव की कोरोना वायरस से मौत
नई दिल्ली दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में सजायाफ्ता पूर्व विधायक महेंद्र यादव की अस्पताल में कोरोना वायरस से मौत हो गई। दिल्ली के जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने रविवार को बताया कि कोरोना संक्रमित हो जाने पर महेंद्र यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल उसकी मौत हो गई।कोरोना वायरस से हुई सिख विरोधी दंगों …
महेंद्र यादव को सिख दंगों के एक मामले में दस वर्ष की सजा हुई थी और वह मंडोली जेल में इसे भुगत रहा था। कोरोना संक्रमित होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले सप्ताह उच्चतम न्यायालय की न्यायमूर्ति इन्दिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति बी आर गवई की अवकाशकालीन पीठ ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से महेंद्र यादव की अंतरिम जमानत की याचिका सुनवाई करते हुए कहा कि इस पर विचार नहीं किया जा सकता क्योंकि यादव के इलाज को लेकर परिवार को कोई शिकायत नहीं है। पीठ ने कहा कि वैसे भी गहन चिकित्सा केंद्र में परिवार का कोई भी सदस्य उनसे नहीं मिल सकता है जहां कोविड-19 के संक्रमण का उनका इलाज हो रहा है।1984 दंगे के दोषी पूर्व विधायक महेंद्र …यादव के वकील ने पीठ के समक्ष दलील दी थी कि दोषी की उम्र 70 साल से अधिक है और मंडोली जेल में 26 जून को उसके कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। वकील ने पीठ के समक्ष यह भी कहा कि यादव की सेल में उसके साथ रहने वाले एक अन्य कैदी की हाल ही में मृत्यु हो गई थी। सिख विरोधी दंगा मामलों में यादव के साथ ही कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार और पूर्व पार्षद बलवान खोखड़ भी उम्र कैद की सजा काट रहे हैं।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ