पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की चुनावी जनसभा में उमड़ी भीड़
आंवला (बरेली)- बरेली के तहसील आंवला के ग्राम देवचरा में महागठबंधन आंवला लोकसभा प्रत्याशी रुचि वीरा को अखिलेश यादव और मायावती ने आंवला लोकसभा की जनता से की वोट की अपील। साथ ही अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में जनता के कोई भी अच्छे दिन नहीं आए। ना तो किसानों की आय बढ़ी, बेरोजगारी भी दूर नहीं हुई, एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास के नाम पर जुमले ही बोले हैं हर खाते में 1500000 का जुमला, रोजगार देने का जुमला, किसानों की आय के लिए जुमला, जीएसटी का जुमला, ऐसे बहुत सारे जुमले भाजपा ने बोले हैं लेकिन भाजपा अपने किसी भी जुमले पर खरी नहीं उतरी ।क्योंकि जुमला तो जुमला होता है ।अखिलेश ने कहा कि अगर जनता के सहयोग से हमारी सरकार सत्ता में आती है तो मैं वादा करता हूं इस जुमलेबाज सरकार को जड़ से खत्म कर दूंगा ।वहीं बसपा की मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर अली और बजरंगबली दोनों ने साथ दिया तो देश को उन्नति की ओर ले जाना हमारा कर्तव्य है। अखिलेश और मायावती के आने पर जनता में काफी उत्साह दिखा। लोग अखिलेश के गानों पर झूमते हुए दिखाई दिए। जनता अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाते नहीं रुक रहे थी। सभा में कई हजार लोग शामिल रहे लोग।