वनविभाग की टीम मौके पर पहुंच जंगली सूअर का शिकार करते हुए धर दबोचा
बरेली(अर्शी ख़ान)- आज मुझे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र भूता के ग्राम सकतपुर में कुछ लोग जंगली सूअर का शिकार कर रहे हैं घटना कि जानकारी मैने तुरंत वनविभाग की टीम को दी।
वनविभाग के अमरीश जी को सूचना देने के कुछ ही देर में वनविभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मौके पर ही शिकार करते हुए धर दबोचा। मौके से एक छोटा हाथी गाड़ी एक मोटर साईकिल एक जिंदा जंगली सूअर और पकड़ने का सामान बरामद हुआ।