एसीपी सैयद मोहम्मद कासिम सहित फ़ोर्स ने पैदल गश्त कर मंडी में परखे सुरक्षा के मानक
कमिश्नरेट कोतवाली काकोरी पुलिस ने अमेठिया सलेमपुर स्थित पटाखे मंडी में एसीपी सैयद मोहम्मद कासिम सहित फ़ोर्स ने पैदल गश्त कर मंडी में परखे सुरक्षा के मानक
पटाखों का मानक पालन कराने को लेकर काकोरी स्थित मंडी के व्यापारियों को दिया मानक के अनुरूप बने पटाखों की बिक्री ना करने के सख्त निर्देश। पैदल गश्त के दौरान काकोरी पुलिस उपायुक्त आई.पी.एस सैयद मोहम्मद कासिम आबिदी,स्थानीय कोतवाली काकोरी प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह पुलिस बल सहित पटाखे मंडी का किया पैदल गश्त
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !