बरेली दहेज की खातिर दामाद ने की ससुर की हत्या
बरेली थाना बारादरी के दुर्गानगर निवासी रूपलाल 80 बर्षीय की ईंट मारकर दामाद अनिल ने हत्या कर दी 6 तारीख को अनिल अपने दो भाई राजवीर ,दर्शन और पिता बच्चू लाल के साथ ससुराल में शादी समारोह में आये थे दुर्गानगर में अनिल के साले रामकिशोर के पुत्र आकाश की शादी थी 6 तारीख को आकाश की शादी का रिसेप्सन था दावत से पहले दहेज को लेकर अनिल और ससुर रूप लाल में कहासुनी हो गई अनिल ओर उसके दो भाई और पिता ने रूपलाल पर ईंट से हमला कर दिया रूपलाल गम्भीर रूप से घायल हो गए औऱ परिवार में राजकुमारी, गणेश,रामू, रेनू के के भी चोट आई, रूपलाल के चोट ज्यादा आई रूपलाल को लेकर जिला अस्पताल पहुचे इलाज के दौरान रूपलाल की मौत हो गई परिजनों की तहरीर पर थाना बारादरी पुलिस ने दामाद अनिल ओर पिता बच्चू लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।