कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक:

जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड एंड कंट्रोल सेंटर में सह प्रभारी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, प्रभारी सर्विलांस, प्रभारी सैम्पलिंग, प्रभारी स्टोर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में चल रही समस्त कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान समस्त उपजिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रतिदिन जांच हेतु भेजे जाने वाले सैंपल के संबंध में जानकारी ली तथा सर्विलांस टीम की सक्रियता बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लक्षण युक्त सैंपल जांच हेतु भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गांव में अभी तक कोई भी कोरोना के केस नहीं आए हैं वहां पर सर्विलांस टीम के सक्रिय बढ़ाते हुए अधिक से अधिक सैंपलिंग कराई जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया

 

अमेठी से रवि दीक्षित की रिपोर्ट !