अप्रैल, 2019 महीने के लिए आधार 2012=100 पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के ग्रामीण, शहरी और संयुक्‍त आंकड़े

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आधार वर्ष 2010=100 को संशोधित कर 2012=100 किया है। यह जनवरी 2015 के महीने में जारी आंकड़ों से प्रभावी है।

इस प्रेस नोट में अप्रैल 2019 के महीने के लिए आधार 2012=100 पर सीपीआई (ग्रामीण, शहरी, संयुक्‍त) के आंकड़े जारी किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्‍त अप्रैल, 2019 महीने के लिए पूरे भारत के ग्रामीण, शहरी और संयुक्‍त उपभोक्‍ता खाद्य मूल्‍य सूचकांक (सीएफपीआई) जारी किये जा रहे हैं। उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक तथा सीएफईआई पर आधारित महंगाई दर (पिछले वर्ष के महीने अर्थात अप्रैल 2018 की तुलना में चालू महीना अर्थात अप्रैल 2019) निम्‍न हैं –

सीपीआई और सीएफपीआई पर आधारित अखिल भारतीय महंगाई दर (प्रतिशत में)

सूचकांक अप्रैल 2019 (अनंतिम) मार्च 2019 (अंतिम) अप्रैल 2018 (अंतिम)
ग्रामीण शहरी संयुक्‍त ग्रामीण शहरी संयुक्‍त ग्रामीण शहरी संयुक्‍त
सीपीआई (सामान्‍य) 1.87 4.23 2.92 1.80 4.10 2.86 4.67 4.42 4.58
सीएफपीआई -0.80 4.64 1.10 -1.46 3.47 0.30 3.63 1.29 2.80

 

अखिल भारतीय सीपीआई (सामान्य) और सीएफपीआई में मासिक बदलाव (प्रतिशत में) : मार्च 2019 की तुलना में अप्रैल 2019 में

 

सूचकांक ग्रामीण शहरी संयुक्‍त
सूचकांक मूल्‍य प्रतिशत बदलाव सूचकांक मूल्‍य प्रतिशत बदलाव सूचकांक मूल्‍य प्रतिशत बदलाव
अप्रैल 19 मार्च 19 अप्रैल 19 मार्च 19 अप्रैल 19 मार्च 19
सीपीआई (सामान्‍य) 141.7 141.2 0.35 140.5 139.5 0.72 141.1 140.4 0.50
सीएफपीआई 135.9 135.1 0.59 139.9 137.3 1.89 137.3 135.9 1.03

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: