आंवला विधानसभा के चुनाव को लेकर आंवला क्षेत्र अधिकारी ने पुलिस बल के साथ आंवला पुराना चौराहे से होकर नगर में फ्लैग मार्च किया
आंवला विधानसभा के चुनाव को लेकर आंवला क्षेत्र अधिकारी चमन सिंह चावड़ा प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंहचौकी प्रभारीअमित कुमार सिंह बालियान ने पुलिस बल के साथ आंवला पुराना चौराहे से होकर नगर में फ्लैग मार्च किया
चुनाव को लेकर क्षेत्राधिकारी में कहां है कि भीड़भाड़ आचार संहिता का उल्लंघन ना करें और करो ना महामारी के तहत जागरूकता बनाए रखें वह मास्क लगाकर ही बाहर निकले पुलिस बल में सभी लोग मास्क लगाए हुए थे कस्बा इंचार्ज अमित कुमार ने नगर में समुचित गस्तअभियान भी चला रखा है पुलिस रात में ठंड कोहरे में के मौसम में नगर में चोरी को रोकने के लिए पूरे शहर नगर में गश्त लगाई जिससे शहर में अपराध चोरी की घटनाएं अब रुक गई हैं नगर में महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए भी समुचित अगस्त अभियान एवं चौकी इंचार्ज द्वारा नगर में विशेष शुरुआत की है जिससे नगर में काफी अपराध पर पुलिस का कंट्रोल है
फ्लैग मार्च नगर के होता हुआ पूरे शहर में पुलिस बल के साथ निकाला गया प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा चुनाव की गाइड लाइन के अनुसार आचार संहिता का पालन करें चुनाव में सरकार के नियमों के अनुसार किसी धर्म समुदाय भावनाएं एवं कोई भी ऐसी पोस्ट ना डालें जिससे आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन हो प्रशासन पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नगर क्षेत्र की जनता के साथ है पुलिस का सहयोग करें और सरकार द्वारा चुनाव में दी गई गाइडलाइन का पालन करे
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !