दहेज के लिए ससुरालियों ने विवाहिता सरस्वती को घर से निकाला
दहेज के लिए ससुरालियों ने विवाहिता सरस्वती को घर से निकाला ससुराल वाले दहेज के लिए करते हैं परेशान प्रार्थनी सरस्वती का विवाह सतीश के साथ 2015 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ शादी में दिए गए दान दहेज से परिवार वाले खुश नहीं थे प्रार्थिनी जब विदा होकर ससुराल गई सभी उसे ताना देने लगे परेशान करने लगे दहेज में एक लाख रुपए प्लाट खरीदने के लिए मांगने लगे और उससे मारपीट करने लगे उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया और 2 साल की बच्ची को छीन लिया गया प्रार्थनी भोजीपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है एसएसपी ऑफिस में करी शिकायत।