किसानो के गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए सपा का 29 जुलाई को धरना

बरेली किसानो के गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए जिला समाजवादी पार्टी बरेली का धरना 29 जुलाई 2018 (रविवार) को गन्ना मिलों के गेट पर होगा।

 

आज दिनांक 26 जुलाई को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव की अध्यक्षता में विधान सभा चुनाव लड़े सभी पूर्व प्रत्याशी व पूर्व विधायको एवं पूर्व सांसद व जिला कार्यकारिणी के मुख्य पदाधिकारियों की एक बैठक हुयी। जिसमें तय किया गया कि दिनांक 29 जुलाई 2018 दिन (रविवार) को बरेली जनपद की सभी गन्ना मिलो पर किसानो के गन्ना भुगतान को लेकर धरना दिया जायेगा। विस्तृत कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यालय पर एक बैठक हुयी जिसमें जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने अध्यक्षता करते हुये कहा कि देश का किसान अपने खून पसीने से फसलो का उत्पादन करता है लेकिन देश की उदासीन सरकार किसान को ठगने का कार्य कर रही है और उनकी फसल का उचित दाम भी नही दे रही है

बड़ी ही दुर्भागय पूर्ण स्थिति है कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में गन्ना किसानो को सरकार बनने के 14 दिन मे ही भुगतान करने का वादा किया था जो कि पूर्णतयः झूठा साबित हुआ यही नही भारत के प्रधानमंत्री ने सपने दिखाते हुये कहा था कि यदि 14 दिन में भुगतान नही कर पाये तो 15 प्रतिशत ब्याज भी दिया जाएगा और आज ब्याज तो दूर की बात है किसानो को उनकी फसल का दाम भी नही दिया जा रहा है। जिस कारण किसान भूखा मरने पर मजबूर है इसी दुख को समझते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष सपा उ०प्र० के आवाहन पर सभी सामाजवादी 29 जुलाई को गन्ना मिलों व किसान विरोधी सरकार के विरूध होने जा रहे धरने को सफल बनाने का काम करेगें।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद कुंवर सर्वराज सिंह ने कहा कि किसानो के लिए सरकार ने 275 रूपये उचित एवं लाभकारी मूल्य घोषित किया था परन्तु यह लागत के हिसाब से बहुत कम है उन्होने बताया कि उ०प्र० में 11500 करोड़ और बरेली में 421 करोड़ रूपये गन्ना किसानो का मिलो पर बकाया है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री शहजिल इस्लाम ने कहा कि किसान अपनी समस्या कहने को भाजापा के मंत्रियो के पास जब जाते है तो भाजापा के नेता किसानो का उपहास उडाते है आज इस सरकार मे किसान ऐसा चेहरा ढूढते है जो उनके समस्याओ के सुन सके। परन्तु भाजापा के विधायक व सांसद उनकी बात सुनने को तैयार नही है किसान चुप और निराश है किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है अपना स्वंय का पैसा मांगने को दर दर भटकना पड रहा है।

उन्होने याद दिलाते हुए कहा कि माननीय अखिलेश यादव जी ने सत्ता में आते ही सबसे पहले किसानो का भुगतान किया था इसीलिए आज किसान पुनः समाजवादी पार्टी की ओर उम्मीद भरी निगाहो से देख रहा है हम लोग सड़क पर उतरकर हर स्तर पर किसानो के लिए लड़ाई लडेगें बैठक का संचालन जिला महासचिव प्रमोद विष्ट ने किया बैठक को सम्बोधित करने वालो में हाजी जाहिद हुसैन गुड्डू मीरगंज वफा-उर-रहमान (बहेडी) चेयरमैन अरविन्द गंगवार, श्री तेजप्रकाश गंगवार, सतेन्द्र यादव, शमीम खां सुलतानी चौधरी धर्म पाल सिंह, सुरेश गंगवार शिवचरन कश्यप, विशाल सागर (फरीदपुर) अगम मौर्य, नासिर रज़ा तनवीर-उल-इस्लाम जुल्फिकार खां बिट्टू, डॉ० फरीदा सुलतान, श्रीमती भारती सुलतान चौधरी ओम प्रकाश, हैदर अली, आदि प्रमुख थे। आज की सभा में पूर्व मंत्री श्री अता-उर-रहमान हज पर होने के कारण नही आ पाए उनकी जगह उनके भाई वफा-उर-रहमान शामिल रहे इसी प्रकार पूर्व मंत्री श्री भगवत सरन गंगवार माता वैष्णो देवी यात्रा पर होने के कारण अनुपस्थित रहे उनके प्रतिनिधि के रूप में श्री अरविन्द गंगवार चेयरमैन , बैठक में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने लिए जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने धरने के सयोजक बनाए संयोजक गण इस प्रकार है। संयोजकगण 1. केसर चीनी मिल बहेड़ी श्री वफाउर रहमान, श्री अगम मौर्य , श्री नासिर रज़ा खां 2. सेमीखेडा चीनी मिल देवरनियां श्री शहजिल इस्लाम, श्री शमीम खां सुल्तानी, श्री हैदर अली, श्री तनवरी उल इस्लाम 3. जे०के० शुगर मिल मीरगंज श्री हाजी जाहिद हुसैन गुड्डू , श्री सत्येन्द्र यादव, श्री सुरेश गंगवार 4. ओसवाल चीनी मिल नवाबगंज श्री भगवत शरण गंगवार, श्री अरविंद गंगवार, श्री तेज प्रकाश गंगवार 5. द्वारिकेश चीनी मिल फरीदपुर श्री डा० सियाराम सागर, श्री सिद्धराज िंसह, श्री प्रमोद सिंह बिष्ट , श्री ओम प्रकाश यादव, श्री शिवचरन कश्यप, श्री डॉ० इन्द्र पाल सिंह, श्री जुल्फिकार खां बिट्टू हैदर अली सचिव/प्रवक्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: