पोखर में पैर फिसल जानेे से डूब कर, तीन लड़की की हुई मौत
जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बडगाँव पंचायत के बहत्तर गांव के चौर के पोखर में पैर फिसल जानेे से डूब कर तीन लड़की की हुई मौत। बतादे की तीनो मृतिका के परिजनों ने बताया कि तीनों बच्ची घास काटने गई हुई थी।
वहीँ चौर के पोखर में बारिस के पानी भर जाने से उधर से जाने के दौरान गड्ढे में एक लड़की के पैर फिसल जाने से डूबने लगी। वहीँ दोनो लड़की उसे बचाने के दौरान वह भी फिसल कर डूब गई जिसमें तीनो की हुई मौत। जिसकी पहचान रौशनी कुमारी उम्र 15 वर्ष पिता महेंद्र पासवान, स्वाति कुमारी उम्र 14 वर्ष पिता रामप्रवेश पासवान और अनुजा कुमारी उम्र लगभग 16 वर्ष पिता रामनन्दन पासवान के रूप में पहचान हुई।
वहीँ तीनो लड़की के परिजनों ने बताया की घास काट कर आने में देरी होने के कारण खोजना शुरू किया। वहीं खोजने के बाद पता चला पोखर में तीन बच्ची डूबी हुई है। पानी से निकलने पर पता चला तीनो की मौत हो चुकी है। इसकि सूचना ग्रामीणों ने प्रशाशन को दी। मौके पर पुलिस पहुँच कर, शव को अपने कब्जे में लिया, और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा।