हिमाचल प्रदेश से बिकने आए सड़े सेवो को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पकड़ा*
हरदोई* जिले में सड़े-गले फलों की बिक्री पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने ट्रक में रखकर बाजार में बेंचे जा रहे लगभग 100 बोरी सड़े सेबों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा।
सेबों को नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड में नष्ट करा दिया गया।जानकारी मिली कि सेब शाहाबाद फ्रूट कंपनी के द्वारा मंगाया था और ये सब परमाणु मंडी हिमांचल प्रदेश से यहां बिक्री के लिए लाया गया था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा ने निर्देश दिए कि सेबों को सुरक्षित तरीके से रखकर लाया जाए और फिर उन्हें बेंचा जाए। बोरियों में रखकर सड़े सेबों की बिक्री न की जाए। यदि ऐसा हुआ तो संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।