प्रवासी मजदूरों को भोजन के पैकेट और पानी की बॉटल वितरित की गयीं
प्रवासी मजदूर जोकि बसों और ट्रको द्वारा अपने घरों को जा रहें हैं
आज दोपहर में मटेरवा चौराहे के पास जाकर भोजन के पैकेट और पानी की बॉटल वितरित की गयीं
और लगभग 1200 प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया गया।
एसडीएम तिलोई वा कोतवाल मोहनगंज ने मौके का निरीक्षण
अमेठी से रविनाथ दीक्षित की रिपोर्ट !