मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में खाद्य आयुक्त की बैठक
गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा किया जाए, प्रवासी श्रमिकों को राशन देने की व्यवस्था करें : खाद्य एवं रसद आयुक्त
बरेली, 4 जून। प्रदेश के खाद्य एवं रसद आयुक्त श्री मनीष चौहान ने कहा कि गेहूं खरीद का निर्धारित लक्ष्य प्रत्येक दशा में तय तिथि तक पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि गेहूं के लिए बोरों तथा किसानों को भुगतान के लिए धनराशि की समुचित व्यवस्था है। गेहूं खरीद के कार्य में किसी तरह के व्यवधान की गुंजाइश नहीं है।
खाद्य आयुक्त आज मंडलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद के साथ मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में बरेली एवं मुरादाबाद मंडल तथा रामपुर और संभल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। खाद्य आयुक्त ने कहा कि जिन गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसान कम आ रहे हैं, उन्हें उन केन्द्रों पर शिफ्ट किया जाए जहां गेहूं की आवक ज्यादा है। उन्होंने कहा कि किसानों से समन्वय स्थापित कर गेहूं खरीद केन्द्रो पर आने के लिए प्रेरित किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल गेहूं क्रय केन्द्रों को और अधिक सक्रिय कर किसानो से गेहूं खरीद की जाए। उन्होंने कहा कि क्रषि एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियो को लगाकर किसानो से गेहूं खरीद को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन एजेंसियों का लक्ष्य कम है उनका लक्ष्य पूरा करने के लिए सम्बंधित अधिकारी कार्यवाही करें और फिर दूसरी एजेंसी का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास करें। खाद्य आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि अन्य स्थानों से आए प्रवासी श्रमिकों, जो राष्ट्रीय खाद्य अभियान से आच्छादित नहीं हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर सर्वे कराकर आस्थायी राशन कार्ड बनाकर उन्हें राशन वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को राशन की समस्या नहीं होनी चाहिए और शासन के निर्देशों के अनुसार उन्हें राशन उपलब्ध कराने मे कोई हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पात्र प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक्ता अनुसार राशन वितरण किया जाना चाहिए। इस वितरण में शासन की गाइडलाइंस का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के बाद मंडलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद के साथ खाद्य आयुक्त ने डेला पीर मंडी, दौलतपुर और बिथरी चैनपुर के केसरपुर में सार्वजनिक प्रणाली के अंतर्गत राशन दुकानों का निरीक्षण भी किया।
बैठक में बरेली के आरएफसी श्री पीके श्रीवास्तव, आरएमओ श्री राम मूर्ति वर्मा, आरएफसी मुरादाबाद तथा डिप्टी आरएमओ बरेली, रामपुर, संभल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।