15 अगस्त को मद्देनजर रखते हुए किया गया शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च
बरेली : अविनाश चन्द्र अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत जनपद बरेली के मुख्य बाजार में पैदल गश्त की गई।
शुक्रवार को आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पुराना रोडवेज , नॉवल्टी चौराहा , कुतुबखाना , घंटाघर , बारादरी क्षेत्रान्तर्गत श्यामतगंज एवं किला क्षेत्रातत मठ चौकी क्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली एवं जनपद बरेली पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर आम जनता व व्यापारियों में सुरक्षा की भावना को जागृत किया गया तथा पुलिस बल को रोडवेज , रेलवे स्टेशन , मॉल , होटल , रेस्टोरेंट मुख्य चौराहों व अन्य संवेदनशील स्थानों पर चैकिंग हेतु दिशा निर्देश दिये गए।